देहरादून।
राज्य आंदोलनकारी और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी के देहांत पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस ओर शोक- संवेदनाएं प्रकट कर चुके है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने सुशीला बलूनी के डोभालवाला स्थित आवास पर जा कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड के अन्य संगठन और महिलाओं ने भी दुख प्रकट किया। न्यूज बुलेटिन की टीम जब कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंची तो महिलाओं ने कुछ इस प्रकार से शोक-संवेदनाएं प्रकट की।