फिरोजाबाद: फर्जी डिग्री घोटाले में जेएस यूनिवर्सिटी के बैंक खाते फ्रीज

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित जेएस यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री बांटने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रशासन ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते यूनिवर्सिटी के केनरा बैंक में मौजूद सभी खातों को फ्रीज कर दिया है। इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई भी जारी है शिकोहाबाद कोतवाली पुलिस ने छात्रों की शिकायतों के आधार पर जेएस यूनिवर्सिटी के 26 बैंक खाते और फिक्स डिपॉजिट फ्रीज कर दिए हैं। इन खातों में कुल ₹83.38 करोड़ जमा थे, जिन्हें अब सील कर दिया गया है।
शिकोहाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के खिलाफ कई पीड़ित छात्रों ने अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस ने यह कदम अवैध वित्तीय लेनदेन और निकासी को रोकने के लिए उठाया है।जेएस कॉलेज और अन्य संबद्ध संस्थानों से जुड़े बैंक खातों का संचालन मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुकेश यादव द्वारा किया जाता था। इसके अलावा, वीसी पीएस यादव, डायरेक्टर गौरव यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा की भी जांच की जा रही है।
शिकोहाबाद पुलिस अन्य बैंक शाखाओं में संचालित खातों की जानकारी जुटा रही है। इस घोटाले का खुलासा होने से शिक्षा जगत में भारी हड़कंप मच गया है और निजी विश्वविद्यालयों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।