देहरादून

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस: दून पुलिस पहुंची बुजुर्गों के द्वार, दिया हर संभव सहायता का भरोसा

देहरादून : विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस ने एक अनूठी और संवेदनशील पहल करते हुए अकेले निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनकी कुशल-क्षेम पूछी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में आयोजित इस विशेष अभियान के तहत पुलिस के उच्चाधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों ने व्यक्तिगत रूप से सीनियर सिटीजन्स से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

21 अगस्त 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना प्रेमनगर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से भेंट की। इस मौके पर बुजुर्गों का माल्यार्पण किया गया और उनके साथ केक काटते हुए खुशी के पल साझा किए गए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विकासनगर ने भी अपने क्षेत्र के बुजुर्गों को कंबल वितरित किए। दून पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित आवश्यक वस्तुएं जैसे बीपी मशीन, थर्मामीटर, बैंडेज और दवाइयां भी वितरित की गईं।

इस अभियान के दौरान एक विशेष घटना पटेलनगर क्षेत्र में घटित हुई जहां एक असहाय बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि वह वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करना चाहता है लेकिन आने-जाने में असमर्थ है। इस पर दून पुलिस ने तत्काल उन्हें अपने वाहन से संबंधित विभाग ले जाकर उनकी आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की व्यवस्था करवाई तथा वृद्धावस्था पेंशन की प्रक्रिया पूरी करवाई। इसके अलावा उसी बुजुर्ग के घर के खराब पंखे भी पुलिस द्वारा बदलवा दिए गए।

पुलिस टीम ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक भी किया और किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए। दून पुलिस की इस मानवीय पहल से अभिभूत होकर सभी बुजुर्गों ने एसएसपी देहरादून की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जहां उनके अपने परिवारजन उन्हें भूल गए हैं, वहीं दून पुलिस ने उनका हाल-चाल पूछा है।

वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस कर्मियों को आशीर्वाद देते हुए एसएसपी देहरादून और संपूर्ण दून पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया। एसएसपी देहरादून ने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि दून पुलिस परिवार हमेशा बुजुर्गों के साथ खड़ा रहेगा। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र के अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करते रहें और उनकी हर संभव सहायता करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button