टिहरी में दिखा दुनिया का दम: 11 देशों के पैराग्लाइडर्स ने दिखाए हैरतअंगेज करतब; सीएम धामी ने किया एक्रो फेस्टिवल का समापन.

टिहरी/देहरादून (30 जनवरी 2026): विश्व मानचित्र पर साहसिक पर्यटन के हब के रूप में उभर रही टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में आयोजित चार दिवसीय ‘एक्रो फेस्टिवल और एसआईसी प्रतियोगिता’ का आज शानदार समापन हो गया। इस दौरान आसमान में रंग-बिरंगे पैराग्लाइडर्स के करतबों ने दर्शकों का मन मोह लिया। समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेताओं को सम्मानित किया।

11 देशों के 57 खिलाड़ियों ने भरा रोमांच उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDB) की पहल पर आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत सहित दुनिया के 11 देशों के 57 जांबाज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हैरतअंगेज स्टंट: पिछले चार दिनों से टिहरी के आसमान में पैराग्लाइडर्स ने एक्रोबेटिक्स (हवा में कलाबाजियां) के जरिए अपने साहस और कौशल का प्रदर्शन किया। विजेता सम्मानित: सीएम धामी ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देश-विदेश के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। सीएम ने दी करोड़ों की सौगात इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सिर्फ खिलाड़ियों का सम्मान ही नहीं किया, बल्कि टिहरी के विकास को भी रफ्तार दी। लोकार्पण-शिलान्यास: सीएम ने एडीबी (ADB) सहायतित परियोजनाओं और टिहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम का विजन: उन्होंने कहा कि टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना सरकार की प्राथमिकता है और ऐसे आयोजनों से प्रदेश में साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल, स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय, विधायक शक्ति लाल शाह और पर्यटन सचिव धीराज गैबरियाल समेत प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।