उत्तराखंडमनोरंजन

31 अगस्त को होगा यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड का आयोजन

देहरादून: 

यंग उत्तराखंड संस्था 31 अगस्त 2024 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के ऑडिटोरियम में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2024 का भव्य आयोजन करने जा रही है। यह प्रतिष्ठित आयोजन, जिसे संस्था पिछले 11 वर्षों से निरंतर करती आ रही है, इस बार अपने 12वें संस्करण में प्रवेश कर रहा है। 2023 में उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स का यह आयोजन उत्तराखंड की फिल्म एवं म्यूजिक इंडस्ट्री तथा इस क्षेत्र में काम करने वाले कलाकारों को एक व्यापक मंच और सम्मान प्रदान करना है।

फीचर फिल्म कैटगरी के अंतर्गत निम्न श्रेणियों में कलाकारों और निर्माता/निर्देशकों को यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स से सम्मानित किया जाएगा,

सर्वश्रेष्ठ खलनायक, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ कहानी, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ फिल्म संगीत

इसी क्रम में वर्ष 2023 में म्यूजिक वीडियो के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कलाकारों को निम्न श्रेणियों में सम्मानित किया जायेगा.

सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ गायिका, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, सर्वश्रेष्ठ वीडियो निर्देशक

इस वर्ष के लिए फिल्म केटेगरी के नॉमिनेशन इस प्रकार से हैं –

सर्वश्रेष्ठ खलनायक के नामांकन हैं-

पदमेंद्र रावत Film चक्रव्यूह

राजेश मालगुड़ी – Film – श्रीदेव सुमन राजेश नौगाई – Film यो कनु रिश्ता

पन्नू गुसाईं Film पधानी जी

सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता के नामांकन हैं-

पदमेंद्र रावत – Film – ये कनु रिश्ता

• गोकुल पंवार Film – पोथली

प्रशांत गारोडिया – Film – बथों – सुबेरो घाम

रवि ममगाई – Film – श्रीदेव सुमन

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री के नामांकन हैं-

. शिवानी भंडारी – Film – श्रीदेव सुमन मंजू बहुगुणा गीता उनियाल भावना नेगी Film बथों सुबेरो घाम -2 – Film जै धारी माँ Film – चक्रब्यूह

सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहानी के नामांकन हैं-

रुचि ममगाईं Film – पोथली उर्मी नेगी – Film बथों सुबेरो घाम -2 देवी प्रसाद सेमवाल Film देबू रावत श्रीदेव सुमन – Film – जै धारी माँ

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के नामांकन हैं-

रवि ममगाई Film – पोथली राजेश नौगाई – Film – चक्रव्यूह अनुज कण्डारी Film गौरव गैरोला – Film श्रीदेव सुमन जे धारी माँ

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के नामांकन हैं-

उर्मी नेगी – Film – बथों शिवानी भण्डारी – Film सुबेरो घाम -2 जै थारी मॉ अंकिता परिहार Film – यु कनु रिश्ता वंदना सुन्द्रियाल – Film – चक्रब्यूह

सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक के नामांकन हैं-

रवि ममगाई Film – पोथली

उर्मी नेगी Film बथों सुबेरो घाम -2 सुशीला रावत Film चक्रव्यूह

सर्वश्रेष्ठ फिल्म के नामांकन हैं-

देबू रावत – Film जै धारी माँ

सुबेरो घाम (निर्माता उर्मी नेगी) पोथली (निर्माता-रवि ममगाई)

चक्रव्यूह (निर्माता-जोधा प्रोडक्शन. संजय जोशी) श्री देव सुमन विक्रम नेगी पहाड़ी

सर्वश्रेष्ठ छायाकार के नामांकन हैं-

दीपक झा Film बयों – सुबेरो घाम -2 राजेंद्र सिंह Film श्रीदेव सुमन

नागेंद्र प्रसाद Film

पोथली

मनोहर सती Film जै थारी माँ

सर्वश्रेष्ठ फिल्म संगीत के नामांकन है-

रुपेश. संजय कुमोला, नरेंद्र सिंह नेगी और प्रीतम भरतवाण Film बथों सुबेरो घाम -2

वीरेंद्र नेगी राही और नरेंद्र सिंह नेगी Film जे धारी माँ

अमित वी कपूर Film पोथली

सर्वश्रेष्ठ गायक के नामांकन हैं-

अक्षय धमान एवं राजेंद्र चौहान Film चक्रव्यूह इसी कड़ी में इस वर्ष म्यूजिक केटेगरी के नार्माकन इस प्रकार से हैं-

• सौरभ मैठाणी (गीत- पहाड़ों को रैबासी)

• प्रह्लाद मेहरा (गीत- रंग भंग खोला पारी)

• इन्दर आर्या (गीत- गुलाबी शरारा)

• दर्शन फर्खाण (गीत- मोती मा)

सर्वश्रेष्ठ गायिका के नामांकन हैं –

ममता आर्य (गीत- रंगभंग खोला पारी) • प्रियंका नेगी (गीत- महासू देवता)

श्रद्धा कहुपुरिया (गीत- धुयाँल )

दीपा नागकोटी (गीत-मोती मा)

सर्वश्रेष्ठ गीतकार के नामांकन है-

देश दीपक नौटियाल (गीत- पहाड़ों को रेबासी) डाक्टर गुंजन जोशी (गीत- उत्तराखंड हमारो )

संदीप ढौंडियाल (गीत- कौधीग)

हेमंत बिष्ट (गीत-उदासा)

सर्वश्रेष्ठ गीत निर्देशक के नामांकन हैं-

सुरीला (गीत- ने यो फर्खाण)

सोहन चौहान (गीत-रंग भंग)

दीपक पुल्स (गीत-मैं पहाड़न)

• गोविन्द नेगी (गीत- उत्तराखंड हमारो)

रनजीत सिंह (गीत- मैं पहाड़न)

नितेश बिष्ट (गीत- उदासा)

अश्वजीत सिंह (गीत- पहाड़ों को रेबासी) महिंदर सिंह खाती (गीत-धाना)

सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के नामांकन हैं-

आप लोगों की जानकारी हेतु बता दें कि उपरोक्त श्रेणियों में नामांकित कलाकारों का चयन एक विशेष नामांकन प्रक्रिया के तहत किया गया है। इस प्रक्रिया के लिए फिल्म और म्यूजिक केटेगरी में अलग-अलग जूरी गठित की गई थी। जूरी के निर्णयों के आधार पर प्रत्येक केटेगरी में शीर्ष 4 नामांकनों का चयन किया गया है।

विजेताओं की घोषणा 31 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के मंच पर की जाएगी। यह निर्णय पब्लिक वोट्स और जूरी के विचारों के सम्मिलित आधार पर किया जाएगा।

विशिष्ट सम्मान – लाइफ टाइम अचीवमेंट एवं गोपाल बाबू गोस्वामी लिजेंड्री सिंगर अवार्ड इसके साथ ही दो विशिष्ट सम्मान श्रेणियों में, उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता प्रसिद्ध हास्य अभिनेता श्री घन्नानन्द उर्फ़ घन्ना भाई जी को यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा प्रसिद्ध लोकगायक एवं गीतकार श्री संतोष खेतवाल जीको गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

उत्तराखंड लोक संगीत में श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के 50 वर्षों की यात्रा

यह हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व की बात है कि उत्तराखंड के प्रतिष्ठित लोकगायक, गढ़रत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी, उत्तराखंड के लोक संगीत जगत में 50 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं। इन पांच दशकों में, उन्होंने उत्तराखंड के लोक गीत-संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाकर, एक नया आयाम प्रदान किया है। इस अभूतपूर्व योगदान को सम्मानित करने के लिए, श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के मंच पर विशेष सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।

 

प्रसिद्ध अभिनेत्री स्वर्गीय गीता नेगी उनियाल के परिवार का सम्मान और आर्थिक मदद

अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए यंग उत्तराखंड संस्था, उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री

गीता नेगी उनियाल जो कि असमय ही हमारे बीच से चली गयी. उनके परिवार का यंग उत्तराखंड

सिने अवार्ड्स के मंच सम्मान और यथाशक्ति आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यंग उत्तराखंड के महासचिव अनूप डोबरियाल ने कहा है कि उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत के कलाकारों के व्यापक प्रचार-प्रसार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स अपना एक महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका अदा कर रहा है जिसकी प्रशंसा कला-संस्कृति जगत के हर लोग कर रहे हैं। यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स को पिछले 11 सालों से भरपूर प्यार भी मिल रहा है और इसी का ये सुखद परिणाम है कि आज भी हमें इस कार्यकर्म को बेसब्री के साथ करने की ऊर्जा प्राप्त होती है जबकि संस्था के सभी सदस्य अपने निजी-निजी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और समाज के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाल रहे हैं। महासचिव अनूप डोबरियाल ने यह भी अपील की है कि दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी लोग 31 अगस्त 2024 को जवाहर लाल नेहरू इनडोर ऑडिटोरियम लोधी रोड़ नई दिल्ली में जरूर पहुंचे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया अवं वेबसाइट www.yucineawards, com के माध्यम से प्रेषित की जायेगी।

इस प्रेस वार्ता में यंग उत्तराखंड की तरफ से निम्न सदस्य मौजूद थे –

सुभाष काण्डपाल अध्यक्ष, किशोर चंद्र सिंह रावत – उपाध्यक्ष,  अनूप डोबरियाल महासचिव्र, विवेक पटवाल – कार्यकारिणी ससदस्य,  री मैवर, ज्वरी मेंमेंबर मदन डोबरियाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button