उत्तराखंड
उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व सदस्य व राज्य आंदोलनकारी दिवंगत सदस्य दीपक बड़थ्वाल को शोक संवेदना व्यक्त किया

देहरादून
उत्तरांचल प्रेस क्लब में सोमवार को क्लब के पूर्व सदस्य व राज्य आंदोलनकारी दिवंगत सदस्य दीपक बड़थ्वाल को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
शोक सभा की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने की व संचालन प्रेस क्लब संप्रेक्षक मनोज सिंह जयाड़ा ने किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि दिवंगत दीपक बड़थ्वाल के निधन से पत्रकारिता जगत के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर, वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र नाथ कौशिक, भूपत सिंह बिष्ट, मनमोहन लखेड़ा, मौ. असद, अमित ठाकुर, राजेश बड़थ्वाल, किशोर रावत के साथ ही पत्रकार राजेश बहुगुणा, दीप मैठाणी, शिवराज राणा, शहजाद अली सहित कई सदस्य मौजूद थे।