उत्तराखंडक्राइम

चालक की हत्या कर टैक्सी लूटी

taxi robbed after killing the driver

चालक की हत्या कर टैक्सी लूट
अल्मोडा। अल्मोड़ा से नैनीताल टैक्सी बुक कराने के बाद चालक को मौत के घाट उतार दिया गया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। चालक का शव नैनीताल अल्मोड़ा मार्ग के बीच चकरपुर क्षेत्र में बरामद किया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस से मिली  जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले के ग्राम काछुला पोस्ट ऑफिस धौलछीना निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह बिष्ट का अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट है। उनके पास कामर्शियल यूज की एक इनोवा कार भी है। इसे वह टैक्सी के रूप में खुद संचालित करता था।
मृतक के भाई नंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि, 05 मार्च को वह अल्मोड़ा से नैनीताल बुकिंग के लिए निकला था। इसके बाद वह यहां कैसे पहुंचा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। आज सोमवार को चकरपुर से बनबसा के जंगल में राजमार्ग किनारे उसकी इनोवा कार खड़ी मिली। जबकि उसका शव नीचे खाई में मिला।
उधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया तो मृतक के सिर पर गहरे घाव का निशान पाए गए जबकि मौके पर अत्यधिक खून फैला हुआ था। जूते शव से 10 मीटर दूर इधर-उधर पड़े हुए थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के दौरान उसने हत्यारों से खूब संघर्ष किया होगा। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटा कर जांच शुरू कर दी गई है।
उधर पुलिस अधिकारियों ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि लूट के मामले का  जल्द खुलासा कर हत्यारों को जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button