जम्मू-कश्मीर के बटागुंड त्राल में आतंकी हमला, गैर-कश्मीरी नागरिक को बनाया शिकार;
जम्मू-कश्मीर के बटागुंड त्राल में आतंकी हमला, गैर-कश्मीरी नागरिक को बनाया शिकार; गंभीर रूप से घायलगांदरबल आतंकी हमले की जांच के बीच जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला हुआ है। ऐसी जानकारी है कि आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के तराल में आतंकियों ने बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले शुभम कुमार पर हमला किया है लेकिन पुलिस ने इस घटना का खंडन किया है शुभम कुमार फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है। इससे पहले आतंकियों ने गांदरबल में श्रमिकों के कैंप को निशाना बनाया था।जम्मू कश्मीर में फिर गैर-कश्मीरी लोगों पर हमला किया गया है।
आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के तराल में आतंकियों ने बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले शुभम कुमार पर हमला किया है लेकिन पुलिस ने इस घटना का खंडन किया है शुभम कुमार फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है।
शुभम को दाएं हाथ पर गोली लगी है। संबंधित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। यह पूरी घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है।
इससे पहले बीते रविवार को आतंकियों ने प्रवासी श्रमिकों के कैंप को अपना शिकार बनाया था। इसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। आतंकियों ने यहां अंधाधुन फायरिंग में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।आतंकियों ने यह हमला सेंट्रल कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग निर्माण कर रहे श्रमिकों के शिविर पर किया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहति तमाम नेताओं ने इस हमले की निंदा की थी।आतंकी हमले के बाद गगनगीर में NIA की टीम जांच के लिए पहुंची थी। अब हमले के तीन दिन बाद पुलिस के हाथ आतंकियों की तस्वीरें हाथ लगी हैं।
दरअसल एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये फुटेज उसी कैंप की है जिसे आतंकियों ने शिकार बनाया था। हालांकि, पुलिस ने अभी इसे लेकर कुछ साफ नहीं कहा है। इन तस्वीरों में नजर आने वाले दोनों आतंकियों के पाकिस्तानी होने की आशंका है।
मेस के करीब हुआ था हमला
जानकारी के मुताबिक, रात 8 बजकर 15 मिनट की बात है जब आतंकियों ने ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी की थी। इस समय श्रनिक खाना खाने के लिए मेस के करीब पहुंचे थे। मेस और पूरा कैंप घने जंगलों में मौजूद था। जिसका फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया।