देहरादून
मंगलवार को नगर निगम, देहरादून में शहरी विकास निदेशालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं “शहरी आजीविका मेला में मुख्य अतिथि मंत्री, शहरी विकास, आवास एवं वित्त, विधायक कैंट, निवर्तमान महापौर, निदेशक, शहरी विकास निदेशालय, नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून, अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय, सहायक निदेशक, शहरी विकास निदेशालय आदि उपस्थित रहें।
उक्त समारोह से पूर्व मंत्री द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (शहरी) द्वारा “शहरी आजीविका मेला’ में नगर निगम देहरादून के 42, नगर निगम, ऋषिकेश के 07, नगर पालिका परिषद्, मसूरी के 02, डोईवाला के 03, हर्बटपुर के 02 स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित 56 स्टॉलों का भ्रमण किया गया तथा स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की गयी।
सिटी ब्यूटी कम्पीटीशन, भारत सरकार द्वारा आयोजित कम्पीटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों को 5 श्रेणी में 15 पुरस्कार दिये गये, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की दो सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्ररी को भारत सरकार द्वारा चुना गया उनको प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिये गये है, पी.एम. स्वानिधि के अन्तर्गत 10 Best Achievement Vendors को सम्मानित किया गया, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (शहरी), पी.एम. स्वानिधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार बैंकों यथा पंजाब नेशनल, बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडोदरा तथा एल०डी०एम० को जो इस योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया गया को सम्मानित किया गया है। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (शहरी) के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्वयं सहायता समूह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।