देहरादून
उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कलाकार गीता उनियाल के निधन के बाद बुधवार को रिस्पना के पास स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तराखंड के सिनेमा जगत के कलाकार एकत्रित हुए । श्रद्धांजलि देते वक़्त सभी की आंखें नम थी,सबका यह कहना था कि गीता के निधन से उत्तराखंड के फ़िल्म जगत को काफ़ी नुकसान हुआ है, जिसकी क्षतिपूर्ति नही हो सकती है। इस दौरान उनको श्रद्धांजलि देने के साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया संदेश भी पढ़ा गया। साथ ही कलाकारों ने विधायक खजानदास को मांगपत्र सौंपा, जिसके माध्यम से कलाकारों की मौत पर उनके आश्रितों के लिए उचित फंड की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई।