हल्द्वानी
शुक्रवार देर रात्रि बनभूलपुरा दंगे में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की के लिये पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। घर की चौखट तक उखाड़ी जा रही हैं। मौके पर हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, सचिन तहसीलदार हल्द्वानी, डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद।उल्लेखनीय है इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने अब्दुल मलिक व उसके बेटे के विदेश भागने की आशंका के दृष्टिगत लुक आउट नोटिस जारी करवा दिये थे, और आज इन दोनों सहित 9 लोगों के पोस्टर भी शहर में चस्पा कर दिये हैं।