देहरादून
देहरादून के रेस कोर्स के एक फ्लैट में नाबालिग लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा ।
बताया जा रहा है कि जो लड़की उस फ्लैट में काम करती थी उसकी उम्र 15 साल है और चांदनी नाम है और फ्लैट के मालिक ने यह भी कहा है कि उन्हें फांसी लगी हुए ही लड़की की बॉडी मिली। फ्लैट का मालिक लड़की की उम्र 19 साल बता रहा था। फ्लैट के मालिक ने बिना पुलिस और लड़की के परिजनों के ही डेड बॉडी को अस्पताल भेज दिया इसके बाद परिवार वालों का कहना है कि हमें सूचना क्यों नही दी गई। वहीं पुलिस की ओर से लड़की की उम्र १५ साल बताई जा रही है, प्रथमदृष्टया पुलिस इसको सुसाइड मान रही है, हालांकि पुलिस का ये भी कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा। लड़की की मां कूड़ा बिनने का काम करती है। जो बेटी की मौत की खबर के बाद बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वहीं इस घटना से आहत परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, जिसको लेकर कुछ संगठन भी परिजनों के साथ आ गए हैं।