
देहरादून, 01 अक्टूबर: उड़ान योजना के तहत प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा की शुरुआत हो गई है।
हैरिटेज एविएशन द्वारा संचालित इस हेली सेवा को डीजीसीए की अनुमति मिल चुकी है। यात्रा के लिए प्रति यात्री 2500 रुपये किराया तय किया गया है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि उड़ान योजना का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों को हवाई संपर्क से जोड़ना है। नई हेली सेवा शुरू होने से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।