उत्तराखंड
उत्तराखंड के दो वीर सपूतों ने मनवाया बहादुरी का लोहा, अब सेना पदक से होंगे सम्मानित
Two brave sons of Uttarakhand proved their bravery, now they will be honored with Sena Medal

उत्तराखंड के इन दो जांबाज सपूतों को मिलेगा सेना मेडल
उत्तराखंड के दो जांबाज सपूतों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा l इन दोनों सपूतों को इनके अदम्य साहस के परिचय के लिए सम्मानित किया जाएगाl
हरिद्वार निवासी हवलदार शहीद सोनित कुमार सैनी को यह सम्मान मरणोपरांत मिलेगा।
हवलदार भूपेंद्र चंद को अदम्य साहस का परिचय देने के लिए यह सम्मान मिलेगाl
उत्तराखंड के दोनों जांबाजो को यह सम्मान मध्य प्रदेश में आठ फरवरी को अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा l