उत्तराखंडस्पोर्ट्स

मास्टर्स गेम्स फ़ेडरेशन के अध्यक्ष सुनील डंग ने पूर्व महासचिव विनोद कुमार पर लगाये गंभीर आरोप

देहरादून

मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार डंग ने उत्तराचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन कर फ़ेडरेशन के पूर्व महासचिव विनोद कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए महत्वपूर्ण तथयों की जानकारी दी l
छठा राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स मार्च 2024 के दूसरे सप्ताह के दौरान देहरादून में होने वाला है।
पूर्व महासचिव विनोद कुमार ने बख्शी चन्द के साथ अपनी नवगठित कंपनी, सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के तहत 8 से 13 फरवरी, 2024 तक गोवा में अनौपचारिक 6वें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स की घोषणा की है।
विनोद कुमार पर यूरोपीय मास्टर्स गेम्स में उनकी भागीदारी की सुविधा के झूठे वादे के तहत उत्तराखंड के कुल भूषण से 1,30,000 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी सम्बंध में विनोद कुमार के विरुद्ध उत्तराखंड में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
उत्तराखंड पुलिस वर्तमान में एक औपचारिक शिकायत के बाद मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के नाम पर विनोद कुमार द्वारा धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है।

जनता को सावधानी बरतने और विनोद कुमार और उनके सहयोगियों के साथ जुड़ने से परहेज करने की सलाह दी जाती है, जो पूरे भारत में एथलीटों को लक्षित करने वाली धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए विभिन्न कंपनियां बनाने में माहिर है।
उन्होंने कहा कि सब खिलाडियों को सावधान किया जाता है कि इस तरह की झूठी संस्थाओं और चालबाज लोगों के बहकावे में ना आये‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button