
गुरुवार को शनि सेना सेवा समिति निरंजनपुर, देहरादून द्वारा एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन शिवाजी धर्मशाला, सहारनपुर रोड पर किया गया, जिसमें समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि आगामी शनिवार को शनि अमावस्या के अवसर पर 16वें विशाल शनि जागरण का आयोजन इस वर्ष शिवाजी धर्मशाला में किया जा रहा है। बीते वर्ष कोविड के कारण विशाल जागरण का भण्डारा नहीं किया जा सका था। इस वर्ष कार्यक्रम है।इस आयोजन में दिल्ली से टी-सीरीज़ कलाकार रामकुमार लक्खा द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही अन्य कलाकारों में सोनम शर्मा मथुरा से व टोनी गोस्वामी मुजफ्फरनगर से, बन्टू शर्मा मथुरा से, राजेश प्रिन्स मेरठ से शनिदेव जी के भजनों की विशेष प्रस्तुति देने के लिये पधार रहे हैं।
समिति के सदस्य श्रवण वर्मा के द्वारा बताया गया कि 01 मई को विशाल भण्डारे का आयोजन प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा, जो कि शनि देव जी की इच्छा तक चलता रहेगा।
मीडिया प्रभारी मनमोहन जायसवाल ने बताया कि जागरण का समापन रविवार के दिन सुबह 5 बजे भगवान शनि देव जी की आरती व भोग के साथ किया जायेगा।
कोविड के पालन निर्देशानुसार समिति के द्वारा मारक और सेनीटाईजर की व्यवस्था की गई है।
प्रेस कान्फ्रेन्स में ललित माटा, शरद गर्ग, सुमित गुप्ता, केवल पुण्डीर, प्रेम कश्यप, संजीव सिंघल, नवीन सिंघल, अमन जैन, अनमोल गुप्ता, शिवांश गुप्ता, निशांत गुप्ता, राजेश गुप्ता, दिनेश तिवारी, महेन्द्र मल्होत्रा, सतीश कश्यप, निहाल धीमान, सिद्धान्त गर्ग, हनु गर्ग व नकुल गर्ग उपस्थित रहे।