Bihar

नीतीश–मोदी की जोड़ी ‘सुपरहिट’, बिहार का महासंग्राम NDA के नाम; महागठबंधन को बड़ा झटका

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने स्पष्ट बढ़त बना ली है। शुरुआती और मध्य रुझानों के बाद तस्वीर लगभग साफ हो गई है कि राज्य में अगली सरकार NDA की होने जा रही है।

रुझानों के अनुसार, NDA 196 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन मात्र 39 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है। यह प्रदर्शन बताता है कि इस बार का चुनावी महासंग्राम पूरी तरह NDA के पक्ष में गया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी मतदाताओं पर गहरा प्रभाव छोड़ने में सफल रही है। विकास, सुशासन, स्थिर नेतृत्व और केंद्र–राज्य के समन्वय को एनडीए की मजबूत बढ़त का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

चुनाव अभियान के दौरान NDA ने जहां विकास कार्य, कानून–व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार पर फोकस किया, वहीं महागठबंधन मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। रुझान इस बात की पुष्टि करते हैं कि मतदाताओं ने केंद्र और राज्य—दोनों स्तरों पर स्थिर नेतृत्व को प्राथमिकता दी है।

राज्य में सीटों का अंतर इतना बड़ा है कि चुनाव परिणाम औपचारिक रूप से आने से पहले ही राजनीतिक भविष्य लगभग स्पष्ट दिखने लगा है। यह चुनाव बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव और जनता के निर्णायक रुझान की ओर इशारा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button