देहरादून

देहरादून में खुलीं 17 नई राशन दुकानें, 12 और के लिए टेंडर जारी

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से देहरादून जनपद में सरकारी सस्ता गल्ला की 17 नई राशन दुकानें खुल गई हैं और 12 नई दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति कार्यालय में वर्षों से दबी पड़ी नई राशन दुकानों की फाइल को निकालकर तत्काल कार्रवाई शुरू करवाई थी। इससे पहले हजारों लोग भीड़ में लगकर एक ही दुकान से राशन लेने को मजबूर थे, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने नई सस्ता गल्ला की राशन दुकानों के लिए टेंडर करने के निर्देश दिए थे।

देहरादून

विभिन्न नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में नई सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों के आवंटन हेतु इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जनपद देहरादून के शहरी क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं की मृत्यु, त्यागपत्र और आबादी में वृद्धि के कारण विद्यमान उचित दर दुकानों पर राशन कार्ड धारकों का भार बढ़ गया था। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने और जनता की सुविधा के लिए चयन समिति की संस्तुति के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न शहरी क्षेत्रों और मोहल्लों में 17 उचित दर विक्रेताओं को दुकानें आवंटित की गई हैं।

अब जिला प्रशासन द्वारा 12 नई दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें नगर निगम देहरादून अंतर्गत डालनवाला क्षेत्र दून विहार जाखन, कनाटप्लेस चुक्खुवाला, मियावाला क्षेत्र बालावाला, मोहकमपुर, ब्रह्मणवाला, रायपुर प्रथम डांडा लखौं (खुदानेवाला), नगर पालिका मसूरी अंतर्गत बार्लोगंज, नगर निगम ऋषिकेश अंतर्गत अंबेडकर चौक, अद्वैतानंद मार्ग, मुखर्जी चौक, इंद्रा नगर और आशुतोष नगर शामिल हैं। इन नई राशन दुकानों से न केवल महिलाओं और बुजुर्गों को भीषण गर्मी, सर्दी और बरसात में राशन लेने की परेशानी से राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button