उत्तराखंडघटना

बस खाई में गिरने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत ,डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल….

पौड़ीः शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर एक बस दुर्घटना होने की जानकारी सामने आई है. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. फिलहाल, प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. घायलों को बचाने का सिलसिला जारी है.

जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट बस पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी है. बस पेड़ से टकराकर रुक गई. खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 5 लोगों के मौत की सूचना जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ पहुंच चुका है. स्थानीय लोग भी घायलों का रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं.

 

बता दें कि उत्तराखंड में रविवार 12 जनवरी को तीन हादसे सामने आए. पहला हादसा हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास हुआ. जहां देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी घटना टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास हुई. जहां एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार चल रहा है.

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार यात्रियों के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।*

 

*ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।*

 

*स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है एवं घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button