देहरादून
23वी उत्तराखंड राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2 और 3 सितंबर को आयोजित की जा रही है । इस बारे में शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के गढ़वाल सचिव अर्जुन गुलाटी ने बताया की इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 300 खिलाड़ी शामिल होंगे।गढ़वाल, पिथौरागढ़, हरिद्वार, रुद्रपुर, रुद्रप्रयाग, चमोली, खटीमा, उधम सिंह नगर ,नैनीताल, हल्द्वानी, देहरादून ,रुड़की ,पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल पहली बार भाग लेंगे ।
चैंपियनशिप का उद्देश्य युवाओं को नशीली दवाओं के उपयोग के खिलाफ प्रोत्साहित करना और स्वस्थ जीवन शैली पर ध्यान केंद्रित करना है।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि अमित सिन्हा (एडीजी उत्तराखण्ड पुलिस) साथ में ज्योतिष आचार्य डॉ. सुशांत राज रहेंगे ।
सभी विजेताओं को झारखंड और मुंबई में आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। अर्जुन गुलाटी ने बताया की वहा से उन्हें अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है।