उत्तराखंडशिक्षा

भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड के विद्या समीक्षा केंद्र का किया लोकार्पण

लोकार्पण के पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास, बनियावाला,देहरादून का अनुश्रवण किया

देहरादून

भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ,शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रदेश के विद्या समीक्षा केंद्र के लोकार्पण के पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास, बनियावाला,देहरादून का अनुश्रवण किया गया । माननीय शिक्षा मंत्री ,शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार के साथ  विपिन कुमार,अपर सचिव ,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ,राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत , सचिव विद्यालयी शिक्षा  रविनाथ रमन द्वारा संयुक्त रूप से छात्रावास के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री, भारत सरकार द्वारा छात्रावास के सफल संचालनहेतु वार्डन एवं अन्य स्टाफ के कार्यों की सराहना करते हुए समस्त स्टाफ एवं बच्चों को भविष्य के लिए शुभाशिष देते हुए छात्रावास के उतरोत्तर विकास की ईश्वर से कामना की । बच्चों ने उत्साह पूर्वक केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं योगासन की प्रस्तुति दी

कैबिनेट मंत्री एवं शिक्षा मंत्री द्वारा बच्चों को स्कूल बैग ,लेखन सामग्री, कापियाँ,ड्राइंगफाइल आदि के साथ रिफ़्रेशमेंट किट वितरित की गयीं।

उक्त कार्यक्रम में शिक्षा ,निदेशक माध्यमिक शिक्षा ,निदेशक प्रारंभिक शिक्षा,निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण,अपर राज्य परियोजना निदेशक ,समग्र शिक्षा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button