देहरादून
आज कांग्रेस की महिला मोर्चा ने सीएम आवास का घेराव किया। गीता रानी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे। सभी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम आवास की तरफ कूच करने निकले। कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि प्रदेश की सरकार संवेदनहीन सरकार है। अंकित भंडारी हत्याकांड को 1 साल पूरा हो चुका है उन्होंने कहा था कि हम फास्ट ट्रैक कोर्ट पर इस केस चलाएंगे, लेकिन नहीं चलाया। साक्षी मिटाने के लिए इन्होंने वांट बुलडोजर चलवाया। सरकार ने इस पर सीबीआई जांच भी नहीं बिठाई। इस पूरे प्रकरण में उनके नेता शामिल थे उनको बचाने के लिए इन्होंने तमाम हथकंडे अपनाए। जिससे पूरा प्रदेश शर्मसार है। उन्होंने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं, लेकिन जब उनकी प्रदेश की बेटी पर इस तरह का दुराचार हुआ तो वह चुप्पी साधे हुए हैं।