देहरादून
मधुबन होटल के सामने श्री पांच पिपलेश्वर मंदिर में कुछ वामपंथी महिलाओं और देव मूर्तियों के साथ अभद्रता करने की सूचना बजरंग दल को प्राप्त हुई तो मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और थाना डालनवाला में उक्त महिलाओं जिनके द्वारा मंदिर से मूर्तियां तक चोरी की गई और हनुमान जी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया और मंदिर के सामने रखी पवित्र धुनी व पानी के प्याऊ को तोड़ दिया गया और जिसमें आम लोगो और सड़क पर विचरण करते गौवंशो के लिए पानी की व्यवस्था थी उसकी रिजर्व टंकी को भी उठाकर ले गए इस कार्य में उन्होंने कई मजदूर बुला रखे थे मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता में प्रदर्शन करते हुए उक्त महिलाओं के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग मौके पर पहुंची उप निरीक्षक चौकी नालापानी कुसुम को लिखित में दिया गया महोदया के आश्वासन पर आक्रोशित हिंदू समाज व बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा की उक्त विषय पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन के लिए हिंदू समाज व संगठन बाध्य होगा जिस प्रकार प्रदेश में प्राचीन मंदिरों को कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते निशाना बना रहे हैं यह अत्यंत चिंतनीय है और बजरंग दल हिंदू धार्मिक मान बिंदुओं, मठ मंदिरो की रक्षा हेतु सतत संघर्ष करता है इसीलिए इस विषय में भी कमजोर नहीं पड़ेगा मौके पर बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे विकास वर्मा, मंत्री श्याम शर्मा,नमन बब्बर मुकेश आनंद,हर्षित सिंगला, आचार्य आदित्य नौटियाल, विकास मित्तल, पंडित लक्ष्मण अन्य दर्जनों व्यापारी व मंदिर से जुड़े भक्तजन उपस्थित थे