देहरादून
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मल्लिका पुरोहित, विशिष्ठ अतिथि वंदना श्रीवास्तव एवम् बबिता सेहरोत्रा, डायरेक्टर डॉ रमा गोयल एवम अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल और सारी एक्जीक्यूटिव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।डॉली चौहान, दया बीस्ट, मेघा मित्तल, निधि गर्ग, कुसुम जी ने नृत्य किया।
करवा चौथ क्वीन और डांडिया क्वीन का आयोजन किया गया। कल्पना, दीपा, गुलशन, रुचि एवम् आंचल ने नृत्य किया।संगीता, सीमा, अंजली और अल्पना ने करवा चौथ पर नृत्य किया।अमिता गोयल,सुधा, अनिता, प्रेम ने भी गरबा किया।
विजय हर्ष एवम संतोष भट्ट ने एक skit किया।अनुभा एवम् सरिता ने एक skit किया।महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए 2 स्टॉल भी लगाए गए।डायरेक्टर डॉ रमा गोयल एवम अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।