
डोईवाला।
सियाचिन में जगेंद्र सिंह चौहान ग्लेशियर टूटने से शहीद हो गए थे। जिनका पार्थिक शरीर आज सुबह उनके आवास पहुंचा था, जिसके बाद हरिद्वार में शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी शहीद जगेंद्र सिंह चौहान के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के पिता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
डोईवाला पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव ड्यूटी से वापसी के दौरान देवप्रयाग सड़क दुर्घटना में मृतक भानियावाला निवासी रणवीर सिंह नेगी व भाजपा नेता परवीन कनोजिया के परिजनों से भी भेंट की। साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इस दौरान पूर्व सीएम ओएसडी धीरेंद्र पंवार, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष राज कुमार, सभासद प्रदीप जेटली, हिमांशु राणा, अभिषेक लोधी, हरीश कोठारी आदि मौजूद रहे।