उत्तराखंडवीडियो

टेकनपुर बीएसएफ एकेडमी के 232 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों ने लिया डोईवाला बीएसएफ में जोख़िम भरा साहसिक प्रशिक्षण


डोईवाला।
डोईवाला के बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग सेंटर में राजस्थान टेकनपुर बीएसएफ एकेडमी के 232 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों ने सात- सात दिन का साहसिक और जोखिम भरा प्रशिक्षण लिया।

Vo- प्रशिक्षण कार्यक्रम दो ग्रुप में संपन्न हुआ, जिसमें 116 और 116 प्रशिक्षु बीएसएफ अधिकारियों ने कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए उच्च मनोबल के साथ अपना प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षण के दौरान शिवपुरी में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, यमुना ब्रिज में रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग रॉक, एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग ली गयी। इसके अलावा राफ्टिंग टीम के अनुदेशक एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के माउंटेन अर्जुन अवार्ड से सम्मानित व पर्यावरण एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को तमाम तरह की जानकारी देकर उनको तैयार किया गया।
इसके साथ ही रेस्क्यू से संबंधित जानकारी देकर इन अधिकारियों को आपदा में भी अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की मदद करने के गुर भी सिखाए गए। प्रशिक्षण लेकर अधिकारियों में बेहद उत्साह का माहौल रहा, प्रशिक्षण लेने वालों में 9 महिला अधिकारी भी शामिल रहीं, जो इस प्रशिक्षण से बेहद उत्साहित थी। इन अधिकारियों ने इस ट्रेनिंग को भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया।

बाइट-1- महिला प्रशिक्षु अधिकारी टेकनपुर बीएसएफ

बाइट-2- महेश नेगी
कमांडेंट बीएसएफ डोईवाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button