राजनीति
हैदराबाद को 40 साल से नही मिला प्रतिनिधित्व – अमित शाह
हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में एक रोड शो के दौरान ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा “40 साल से हैदराबाद को प्रतिनिधित्व नही मिला है। राजकारों के प्रतिनिधि वहाँ (संसद) जाकर बैठे हैं, इस बार मौका मिला है माधवी लता को प्रचंड बहुमत से जिता कर भेजें और हैदराबाद को राजकारों से मुक्ति दिलाने का काम करें। “