सामाजिक

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते हुए बोले पीएम मोदी- ‘जल्द पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर’

पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये तीन वंदे भारत मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल के बीच चलेंगी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी  ने कहा कि देश के विकास यात्रा में एक और अध्याय जोड़ने जा रहा है. वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार आधुनिकता रफ्तार हमारा देश भारत के लक्ष्य को कम बढ़ा रहा है.आज जो तीन बंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है इससे देश के महत्वपूर्ण शहर और ऐतिहासिक जगह को कनेक्टिविटी मिली है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ है. बकौल पीएम मोदी मदुरई जो टेंपल सिटी है उसे आईटी सिटी बेंगलुरु से जोड़ा जा रहा है. मदुरई और वीकेंड पर आवाजाही के लिए वंदे भारत ट्रेन द्वारा काफी सुविधा होगी.

तीर्थयात्रियों के लिए कारगार साबित होगी वंदे भारत ट्रेन 

पीएम मोदी ने कहा, ‘वंदे भारत ट्रेन तीर्थ यात्रा के लिए कारगर साबित होगी. चेन्नई से नागरकोइल के लिए छात्रों को किसानों को और आईटी प्रोफेशनल्स को बहुत लाभ होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमारी सरकार की प्राथमिकता कर्नाटक और तमिलनाडु का विकास है.’ रेलवे की विकास यात्रा इस बात का उदाहरण है बजट में हमने तमिलनाडु को 6000 करोड़ से ज्यादा का रेलवे बजट दिया है यह बजट 2014 की तुलना में 7 गुना से अधिक है. तमिलनाडु में 6 वंदे भारत ट्रेन चल रही है, जो अब 8 हो जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button