दून विश्वविद्यालय में हुआ ईगास का भव्य आयोजन
उत्तराखंड
आज राठ जनविकास समिति देहरादून द्वारा देहरादून के दून विश्वविद्यालय, देहरादून क खेल प्रागण में ईगास का भव्य आयोजन किया गया। राठ जनविकास समिति द्वारा पूर्व के वर्षो की ईगास का आयोजन किया गया। खेल मैदान में ईगास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के शिक्षा, सहकारिता एवं स्वास्थय मंत्री डाक्टर धन रावत एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डा0 सुलेखा डंगवाल ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम देव पूजन कर देव आवाह्न किया गया, जिसमें पुजारी ने विधिवत् देवताओं का आवह्न किया गया। तदोपरान्त विधिवत् पूजा अर्चना के बाद भैला पूजन के बाद उपस्थिति जन समूह द्वारा पारम्परिक विधि से भैला खेला गया।
भैला खेल में लगभग 200 महिलाओं/पुरुषों द्वारा भैला खेला गया, भैला खेलनें में मंत्री डाक्टर धनसिंह रावत, मातबर सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष राज्यबसहकारी बैंक, सुभाष रमोला पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, नरेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, रणबीर चौहान, प्रबंध निदेशक पलनेशिया हस्पताल, समिति के अध्यक्ष गुसांई, महासचिव पुरुषोत्तम ममगांई, सहित सभी पदाधिकारी भी पीछे नही रहे।
भैला खेल के बाद समिति से जुडे प्रवास राठ परिवार की महिलाओं द्वारा समूहों में सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया जिसमें चैफला नृत्य, ठड्या नृत्य और पाण्डव नृत्य किया गया। पाडव नृत्य मे ंतो सभी उपस्थित जनसमूह ने बढ चढ़कर प्रतिभाग किया। चैंफला नृत्य के बाद ईगास में पारम्परिक गैड ;रस्सा कस्सीद्ध खंीच कार्यक्रम राठ क्षेत्र के दो विकासखण्डों के मध्य आयोजित हुये।
कार्यक्रम में बोलते हुये श्रीनगर के विधायक एवं मंत्री डाक्टर सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी लोक संस्कृति बचाने और इसे नई पीढ़ी तक हस्तांतरित करने की दिशा ने बड़ा प्रयास है।
समिति की लबे समय से देहरादून में प्रस्तावित राठ भवन के लिए मंत्री डॉक्टर धन सिंह सिंह रावत जी ने कहा कि अगले वर्ष तक राठ भवन बनकर तैयार हो जाएगा जिसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और समिति को धन की कमी नहीं होने दी जायेगी।
समिति के कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा भी मंत्री द्वारा भी कई।
पुरूषोतम ममगाईं और कुलानंद घनशाला ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों का विस्तार से वर्णन किया गया।
ईगास कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एम0एस0गुसाईं, पूर्व अध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलानन्द घनशाला महासचिव पुरूषोतम ममगाईं, बीना रतूड़ी, अशोक रावत, गोविंद रावत, डी0एस0नेगी, कमल रतूड़ी, मातवर सिंह कंडारी, राकेश भट्ट, रामप्रकाश खन्करियाल, चक्रधर खन्करियल,आनंद सिंह रावत, नंदनराम ममगाईं, हरि प्रसाद गोदियाल,, दीवान सिंह नेगी, राजेंद्र गुसाईं, जसपाल गुसाईं, भुवन त्रिपाठी, तारेश्वरी भण्डारी, अंजना गुसाईं, चक्रधर खन्कारियाल, महेश खंकरियाल, मनवीर सिंह गुसाई, सीमा भण्डारी, आनन्द सिंह रावत, प्रेमबल्लभ गोदियाल, धनसिंह गुसांई, दलीप सिंह रावत, नागेन्द्र रौथाण, आदि उपस्थित थे।