राजनीति

टेस्ला के भारत में प्लांट लगाने पर डोनाल्ड ट्रंप की आपत्ति: ‘हमारे साथ अन्याय’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क के भारत में कार निर्माण संयंत्र लगाने की योजना पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे अमेरिका के साथ “अन्याय” करार दिया है। ट्रंप के इस बयान से भारत में टेस्ला की संभावित फैक्ट्री और इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।

मेक-इन-इंडिया बनाम मेक-इन-यूएस नीति

डोनाल्ड ट्रंप की “मेक-इन-यूएस” नीति भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मेक-इन-इंडिया” पहल से टकराती नजर आ रही है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री स्थापित करती है, तो यह अमेरिका के साथ अन्याय होगा। ट्रंप के इस बयान से भारत में टेस्ला प्लांट स्थापित करने की संभावनाओं को झटका लगा है, जबकि कई भारतीय राज्य इस निवेश को आकर्षित करने की दौड़ में थे।

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर विवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर लगाए गए 100% आयात शुल्क का हवाला देते हुए कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर अधिक कर वसूलता है, जबकि अमेरिका में भारतीय मोटरसाइकिलों पर सिर्फ 2.4% टैक्स लगाया जाता है। उन्होंने इसे अनुचित व्यापार नीति बताया और संकेत दिया कि अमेरिका भी भारत के खिलाफ “पारस्परिक कर” (Reciprocal Tax) लागू कर सकता है।

भारत में टेस्ला की संभावनाएं

सूत्रों के अनुसार, टेस्ला अप्रैल तक भारत में कारों की बिक्री शुरू कर सकती है। कंपनी शुरुआत में अपनी कारों को जर्मनी के बर्लिन प्लांट से भारत में लाने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला भारत में 25,000 डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये) से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर सकती है। इसके लिए मुंबई और दिल्ली में शोरूम के लिए जगह भी देखी जा रही है।

हालांकि, टेस्ला ने भारत में फैक्ट्री लगाने को लेकर कोई आधिकारिक वादा नहीं किया है। भारत सरकार टेस्ला को भारत में प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और इस संबंध में कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई गई थी कि भारत में टेस्ला प्लांट लगाने का रास्ता साफ हो सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा रुख

ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि एलन मस्क भारत में फैक्ट्री लगाते हैं, तो यह अमेरिका के साथ बड़ा अन्याय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में व्यापार करना अमेरिका के लिए आसान नहीं है क्योंकि वहां कई उत्पादों पर अत्यधिक कर लगाया जाता है। ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका भी भारत के समान ही टैरिफ नीति अपनाएगा, जिससे दोनों देशों के व्यापार संबंधों में नया मोड़ आ सकता है।

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर असर

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका अब हर देश के साथ “पारस्परिक टैरिफ” लागू करेगा, यानी भारत जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उतना ही वसूलेगा। इस नीति से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नए तनाव की संभावना बन सकती है।

टेस्ला के भारत में प्लांट लगाने को लेकर अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका अपनी कंपनियों को विदेशों में निवेश करने से रोकने के लिए सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। अब यह देखना होगा कि टेस्ला इस मामले में क्या निर्णय लेती है और भारत में अपने विस्तार की योजना को कैसे आगे बढ़ाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button