प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र तैयार,देखिए तस्वीरें

उत्तरकाशी जिले का सीमावर्ती क्षेत्र हर्षिल-मुखवा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गुरुवार को इस क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह और उल्लास का माहौल है।
गर्मजोशी से भरी हर्षिल घाटी
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल के निवासियों ने अपने शीतकालीन प्रवास स्थलों से लौटकर अपने मूल घरों में डेरा जमा लिया है। हाल ही में हुई बर्फबारी से सराबोर हर्षिल घाटी इस समय ठिठुरन की बजाय गर्मजोशी से भरी हुई है। चारों ओर देशभक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा
प्रधानमंत्री का यह दौरा कई महत्वपूर्ण गतिविधियों से भरा रहेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, वह प्रातः 10:30 बजे हर्षिल पहुंचेंगे और उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे जादुंग व पीडीए क्षेत्र के लिए मोटरबाइक एवं एटीवी-आरटीवी रैली तथा जनकताल व मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
यह क्षेत्र अब तक पर्यटन की गतिविधियों से अछूता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के इस दौरे से यहां पर्यटन विकास के नए द्वार खुलने की उम्मीद है।
जनसभा और सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री हर्षिल में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए एक भव्य पंडाल स्थापित किया गया है और साज-सज्जा के सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल सहित प्रशासन एवं पुलिस के तमाम अधिकारी हर्षिल में डटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हर कोने पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं ताकि प्रधानमंत्री का यह दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस दौरे से उत्तरकाशी का यह क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर और अधिक प्रभावी रूप से उभरकर आएगा और स्थानीय लोगों को भी नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।