प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी मंत्रिमंडल में जल्द हो सकता है विस्तार, पांच पद खाली

देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है — उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी मंत्रिमंडल में इस महीने के अंत तक बड़ा विस्तार हो सकता है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने पर्वतीय लोगों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बयान के चलते उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा, और आखिरकार 25 दिन बाद उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया।
धामी कैबिनेट में पहले से ही चार मंत्री पद खाली थे, और अब प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह संख्या पांच हो गई है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं।
केदारनाथ से तीसरी बार विधायक बनीं आशा नौटियाल का नाम भी मंत्री पद के लिए चर्चा में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ से खास लगाव को देखते हुए पार्टी उन्हें मंत्री पद से नवाज सकती है।
मंत्री पद की रेस में शामिल संभावित विधायकों ने कहा है कि —
“पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। अगर संगठन उन पर भरोसा करता है, तो वे नई जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब मंत्रिमंडल के पांच पद खाली हैं, और उत्तराखंड की राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना है। सभी की नजरें अब दिल्ली पर टिकी हैं, जहां हाईकमान जल्द ही नए मंत्रियों के नामों पर मुहर लगा सकता है।