नागपुर हिंसा: नकाबपोश भीड़ का कहर, पुलिस की देरी ने उठाए सवाल

नागपुर के महाल और हंसपुरी इलाकों में गुरुवार रात को हिंसा भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नकाबपोश भीड़ ने रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच हमला किया, पथराव किया, वाहनों में आगजनी की और घरों में घुसने की कोशिश की। भीड़ ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को निशाना बनाकर तोड़ा और उसके बाद हमला शुरू कर दिया।
क्षेत्र के लोग अब भी दहशत में हैं और अपनी आपबीती बताते हुए कहते हैं कि पुलिस घटना के एक से डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “भीड़ ने अपने चेहरे ढके हुए थे और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा। उसके बाद उन्होंने घरों में घुसने की कोशिश की। पुलिस देर से पहुंची, जब तक काफी नुकसान हो चुका था।”
फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है और हिंसा फैलाने के आरोप में 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, लेकिन स्थानीय लोग अब भी डरे हुए हैं।