देहरादून पुलिस की सख्त कार्रवाई: गौ-तस्करों पर दूसरे राज्यों में जाकर भी होगी कार्यवाही

उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर 13 गौवंशों के अवशेष मिलने के बाद दून पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर पुलिस दूसरे राज्यों में जाकर भी गौ-तस्करों पर कार्रवाई करेगी।
ढकरानी के पास यमुना नदी के किनारे गौवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि अवैध कटान कर अवशेषों को यहां फेंका गया था। यह इलाका हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पुरूवाला थाना क्षेत्र में आता है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए, एसएसपी देहरादून मौके पर पहुंचे और हिमाचल पुलिस से समन्वय स्थापित किया। इसके बाद थाना विकासनगर में भी मामला दर्ज किया गया। हिमाचल के सिरमौर जिले के पुरूवाला थाने में भी इसी संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है।
देहरादून और सिरमौर पुलिस ने गौ-तस्करी के पुराने मामलों में संलिप्त अभियुक्तों की सूची साझा की और संयुक्त कार्रवाई पर चर्चा की। साथ ही, पर्वों के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की भी जांच की जा रही है।
इसके अलावा, थाना रायपुर क्षेत्र के ईश्वर विहार, लेन नंबर 3 में भी एक खाली प्लॉट में गौवंश के अवशेष मिले। इस मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस टीमों को जांच में लगाया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि देहरादून पुलिस गौ-तस्करी पर सख्त कार्रवाई करेगी, चाहे अभियुक्त किसी भी राज्य में क्यों न हों। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा