उत्तराखंड के सहकारिता विभाग को मिले छह सहायक निबंधक

देहरादून – उत्तराखंड के सहकारिता विभाग को आधा दर्जन नए सहायक निबंधक मिले हैं, जिन्हें प्रशिक्षण के उपरांत प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय जिलों में तैनात किया गया है। इन अधिकारियों का चयन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया था। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नव नियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके योगदान से सहकारिता विभाग के कार्यों में तेजी आएगी और योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा।
प्रशिक्षण उपरांत पहली तैनाती
राज्य सरकार सहकारिता क्षेत्र को नए आयाम देने और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में नव नियुक्त सहायक निबंधकों को डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में 12 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद *सहकारी प्रबंध संस्थान, देहरादून* में 43 दिनों की इंडक्शन एंड ओरिएंटेशन ट्रेनिंग पूरी करने के उपरांत इन्हें विभिन्न जनपदों में पहली तैनाती दी गई।
किन अधिकारियों को कहां मिली नियुक्ति?
नव नियुक्त सहायक निबंधकों की तैनाती निम्नलिखित पर्वतीय जिलों में की गई है:
– सौरभ कुमार – पौड़ी गढ़वाल
– रोहित कुमार – अल्मोड़ा
– प्रियंका घनसेला – उत्तरकाशी
– आशीष– बागेश्वर
– प्रवीण रावत – चंपावत
– अंकित कुमार – पिथौरागढ़
सहकारिता को मिलेगा नया आयाम
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन अधिकारियों की तैनाती से प्रदेश में सहकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “नए सहायक निबंधकों की नियुक्ति से सहकारिता आंदोलन को मजबूती मिलेगी, योजनाओं की निगरानी बेहतर होगी और किसानों, काश्तकारों, स्वयं सहायता समूहों एवं युवा उद्यमियों को ऋण वितरण में आसानी होगी।”सरकार का उद्देश्य है कि सहकारिता के माध्यम से प्रदेश में समृद्धि लाई जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में सहकारी योजनाओं को प्रभावी बनाने में नव नियुक्त अधिकारियों की अहम भूमिका होगी।