INDIA

Trump Tariff News : ट्रंप टैरिफ लागू: चीन पर 104% टैरिफ, वैश्विक बाजारों में मची हलचल

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ यानी ‘ट्रंप टैरिफ’ आज से दुनियाभर में प्रभावी हो गए हैं। भारतीय समयानुसार यह टैरिफ बुधवार सुबह 9:50 बजे से लागू हुए हैं। इस कदम से वैश्विक वित्तीय बाजारों में जबरदस्त अस्थिरता देखी जा रही है।

ट्रंप प्रशासन ने इस टैरिफ के तहत खासतौर पर चीन पर 104% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। पहले से मौजूद 54% टैरिफ के ऊपर अब अतिरिक्त 50% शुल्क जोड़ा गया है। ट्रंप ने यह निर्णय तब लिया जब चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए अपने 34% टैरिफ को वापस लेने से इनकार कर दिया।

टैरिफ लागू होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जापान और चीन के साथ बातचीत की संभावनाएं जताने के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों ने थोड़ी राहत ली थी। नैस्डैक में 4.5% की तेज़ी दर्ज की गई थी। भारत में भी आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत और चौतरफा लिवाली के चलते शेयर बाजार डेढ़ फीसदी तक चढ़ा।

यह भी पढ़े – बदायूं: पत्नी दे रही टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी, पति ने SSP से लगाई गुहार

लेकिन जैसे ही ट्रंप द्वारा चीन पर 104% टैरिफ की घोषणा की गई, नैस्डैक में एक फीसदी गिरावट आ गई। एसएंडपी 500 और डाउ जोंस भी दिन की 3% तेजी गंवाकर गिरावट में आ गए।

भारत में भी इस वैश्विक तनाव का असर दिखाई देने लगा है। भले ही घरेलू कारणों से बाजार ने रुख बदला था, लेकिन अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की आंच भारतीय निवेशकों को भी प्रभावित कर सकती है। ब्याज दरों में संभावित कटौती और मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक से कुछ राहत की उम्मीद बनी हुई है।

राष्ट्रपति ट्रंप के इस आक्रामक टैरिफ फैसले से साफ है कि अमेरिका अब सख्त व्यापार नीति के रास्ते पर है। इसका असर सिर्फ चीन नहीं, बल्कि वैश्विक व्यापार पर भी पड़ेगा। दुनिया अब ट्रंप प्रशासन की अगली चाल और चीन की प्रतिक्रिया पर नजर गड़ाए बैठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button