
बदायूं जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर जान से मारने और मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर टुकड़े करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी पिछले सात वर्षों से दिल्ली में एक अन्य युवक के साथ रह रही है और अब अचानक लौटकर आई है। उसने 2 अप्रैल की सुबह अपने पिता और 4-5 अन्य लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर घर पर धावा बोला। इस दौरान युवक के बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की गई और 27 बीघा जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाया गया।
युवक ने बताया कि उसने पहले अपनी पत्नी के नाम करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति—एक मकान बिसौली में और एक मकान दिल्ली में—खरीदकर दी थी। अब पत्नी पिता के नाम की जमीन भी हड़पना चाहती है और ऐसा न करने पर उसे गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है।
युवक का आरोप है कि पत्नी के किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध हैं, और वह योजनाबद्ध तरीके से संपत्ति हथियाने की साजिश रच रही है। पीड़ित ने एसएसपी से अपनी व अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और आरोपों की सत्यता की पुष्टि के लिए संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
इस सनसनीखेज मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग भी इसे गंभीर मामला मानते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।