तेलंगाना: प्रेमी संग नई ज़िंदगी के लिए मां ने बच्चों को खिलाई ‘जहर वाली दही’, पति के भूखे रहने से बची जान।

संगारेड्डी से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के अमीनपुर से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ नई ज़िंदगी शुरू करने की चाह में अपने ही तीन मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। 45 वर्षीय रजिता नाम की महिला पर अपने बच्चों को ज़हर देने का आरोप है, जिससे तीनों की मौत हो गई।
मृत बच्चों की पहचान 12 वर्षीय साई कृष्णा, 10 वर्षीय मधु प्रिया और 8 वर्षीय गौतम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 27 मार्च की रात रजिता ने दही में ज़हर मिलाकर बच्चों को परोसा, जिसे खाने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई।
इस दर्दनाक घटना में उसका पति चेन्नय्या इसलिए बच गया क्योंकि वह खाना खाए बिना ही काम पर निकल गया था। जब वह अगली सुबह घर लौटा तो बच्चों को बेहोश पाया और रजिता को पेट दर्द की शिकायत करते देखा। तत्काल सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका।
शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हुआ, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया, चौंकाने वाले सच सामने आए। पुलिस के मुताबिक, रजिता का हाल ही में एक पुराने परिचित से प्रेम संबंध शुरू हुआ था। दोनों की नजदीकियां एक गेट-टुगेदर में दोबारा मिलने के बाद बढ़ीं। इस अवैध रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए रजिता ने अपने ही बच्चों की हत्या की साजिश रची।
पुलिस का कहना है कि पहले उन्हें शक रजिता के पति पर हुआ था, लेकिन जांच ने पूरी कहानी पलट दी। अब पुलिस इस मामले में पूरी जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है।