चारधाम यात्रा 2025 : धामी सरकार ने कसी कमर, श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा को बनाया सर्वोच्च प्राथमिकता

उत्तराखंड : सरकार ने चारधाम यात्रा 2025 के लिए कमर कस ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए बहुपरतीय व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अगुवाई में व्यापक चिकित्सा तैयारी युद्धस्तर पर जारी है
स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
डॉ. कुमार ने सचिवालय में चारधाम मार्ग पर तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी स्थाई एवं अस्थाई चिकित्सा इकाइयों को दवाइयों, उपकरणों और स्टाफ से लैस रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त तैनाती को भी प्राथमिकता दी गई।
श्रद्धालुओं को 13 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी QR कोड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रा मार्ग पर होटलों, पार्किंग स्थलों और अन्य प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता फैलाई जाएगी।
केदारनाथ में आधुनिक सुविधाओं वाला चिकित्सालय तैयार
17-बेड वाला श्री केदारनाथ अस्पताल दो मंज़िलों के साथ यात्रा से पहले कार्यरत होगा। यहां एक्स-रे, ईसीजी, मल्टीपैरामॉनीटर जैसी सुविधाएं और ऑर्थो स्पेशलिस्ट सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
पैदल मार्ग और हेलिपैडों पर भी व्यापक प्रबंध
फाटा अस्पताल में एक्स-रे और विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। पैदल मार्ग की 12 चिकित्सा इकाइयों में प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है। 12 चिन्हित हेलिपैडों और पार्किंग स्थलों पर स्क्रीनिंग टीमें भी सक्रिय रहेंगी।
चमोली और गंगोत्री-यमुनोत्री रूट पर तैयारियां पूरी
चमोली जिले की 20 चिकित्सा इकाइयों को 30 अप्रैल तक पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों पर सभी चिकित्सा इकाइयां 28 अप्रैल से रोस्टर के अनुसार कार्यरत रहेंगी। गंगोत्री धाम में विशेष फिजिशियन की भी तैनाती की जा रही है।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की रोटेशनल तैनाती
69 चिकित्सा अधिकारी पहले से तैनात हैं, जबकि ऑर्थो सर्जन, फिजीशियन, जनरल सर्जन और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को रोटेशनल आधार पर बुलाया जाएगा। कुल 121 स्टाफ नर्स, 26 फार्मासिस्ट, 309 ऑक्सीजन बेड, 6 ICU बेड और 30 से अधिक एम्बुलेंस तैनात रहेंगी।
मेडिकल रिलीफ पोस्ट और खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था
बद्रीनाथ, गोविंदगढ़, पालना भंडार के अलावा 5 नए स्थानों पर MRP बनाए जा रहे हैं। खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा यात्रा मार्ग पर खाद्य गुणवत्ता की सतत निगरानी की जा रही है। मोबाइल वैन द्वारा ऑन-स्पॉट जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
बहुभाषी स्टाफ और कड़ी स्क्रीनिंग व्यवस्था
गोचर बैरियर, पांडुकेश्वर, कर्णप्रयाग, पांडुवाखाल जैसे स्क्रीनिंग पॉइंट्स पर बहुभाषी स्टाफ की सुबह-शाम ड्यूटी तय की गई है। बद्रीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद संस्था द्वारा संचालित अलग स्क्रीनिंग सेंटर में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल, DG हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, गढ़वाल मंडल निदेशक डॉ. शिखा जंगपांगी, NHM निदेशक डॉ. मनु जैन सहित कई जिलों के CMO मौजूद रहे।