श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के विद्युत कर्मी मदन धर्म्वाण सेवानिवृत्त, उखीमठ में हुआ भव्य विदाई समारोह

उखीमठ/रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में अस्थायी विद्युत कर्मी के रूप में वर्षों से सेवा दे रहे मदन धर्म्वाण बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी दीर्घकालीन सेवा और समर्पण के सम्मान में पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में एक भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
देर शाम आयोजित इस समारोह में मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मदन धर्म्वाण को फूलमालाओं से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके परिजनों को भी विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह की गरिमा और भावनात्मकता और भी बढ़ गई।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मदन धर्म्वाण की निष्ठावान सेवा को यादगार बनाते हुए मंदिर समिति के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दीं। समारोह के पश्चात मदन धर्म्वाण को सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
समारोह में मंदिर प्रभारी श्मेश नेगी, पुजारी टी. गंगाधर लिंग, ईश्वर लिंग, देवी प्रसाद तिवारी, प्रबंधक भगवती प्रसाद सेमवाल, नवीन मैठाणी, प्रेम सिंह रावत, वीरेश्वर भट्ट, मुकुंद पंवार, विनोद भट्ट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मदन धर्म्वाण की सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस सम्मान समारोह ने न केवल एक कर्मठ कर्मचारी के योगदान को मान्यता दी, बल्कि संस्था और समाज में सेवा के मूल्यों को भी प्रोत्साहित किया। मदन धर्म्वाण की कार्यशैली और प्रतिबद्धता युवा कर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।