उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की खटीमा हत्याकांड की कड़ी निंदा, आरोपी को कठोरतम सजा देने की माँग

खटीमा: जनपद ऊधमसिंह नगर के खटीमा क्षेत्र के नदन्ना में एक युवती की सिर धड़ से अलग कर की गई निर्मम हत्या के मामले ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर घटना को लेकर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इसे अत्यंत निन्दनीय और दुःखद बताया है।

घटना के अनुसार, नानकमत्ता निवासी 32 वर्षीय युवती की हत्या समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा की गई। आरोपी ने कथित रूप से पीछा छुड़ाने के इरादे से युवती की गला काटकर हत्या कर दी और धड़ को अलग स्थान पर फेंक दिया। इस जघन्य अपराध को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है।

कुसुम कण्डवाल ने इसे “लव जिहाद और प्रेमजाल के नाम पर कुकर्म व हत्या” करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर गम्भीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष व गहन जांच होनी चाहिए और आरोपी को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

महिला आयोग अध्यक्ष ने युवतियों व किशोरियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे दरिंदे समाज में कदम-कदम पर मौजूद हैं। उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप के खतरों को भी रेखांकित करते हुए युवतियों को सजग रहने की सलाह दी।

इस विषय में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा से भी फोन पर वार्ता की और पीड़िता के परिवार को हरसंभव सहायता दिलवाने के निर्देश दिए। साथ ही, आरोपी के परिजनों और नजदीकी लोगों की भूमिका की भी सख्ती से जांच करवाने की मांग की।यह घटना समाज को सोचने पर मजबूर कर रही है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए और अधिक ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button