हल्द्वानी वॉकवे मॉल में आतंकी हमले की मॉकड्रिल, पुलिस और सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन

हल्द्वानी : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर हल्द्वानी के वॉकवे मॉल में आज एक आतंकी हमले की मॉकड्रिल की गई। इस मॉकड्रिल में पुलिस और सेना की टीमों ने मिलकर आतंकवादी हमले की स्थिति में होने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन को दर्शाया।
मॉकड्रिल के दौरान सुरक्षा बलों ने मॉल के अंदर चार आतंकियों को मार गिराया और एक को गिरफ्तार किया। इस दौरान कई ‘घायलों’ को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। मॉकड्रिल के जरिए यह भी दिखाया गया कि किस प्रकार आतंकी हमले के समय पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया जाता है और यातायात को डायवर्ट किया जाता है।
इस अभियान को लेकर एसपी सिटी हल्द्वानी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के हर जिले में इस प्रकार की मॉकड्रिल की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सभी एजेंसियां सतर्क और तैयार रहें। हर पहलू को बारीकी से जांचा और परखा जा रहा है।