
देहरादून: एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर दून पुलिस ने नवोदय विद्यालय समिति और लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा में नकल के प्रयास को नाकाम करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी सीबीएसई द्वारा आयोजित इस परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग केंद्रों से 17 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने नकल के लिए जूते और अन्य स्थानों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छुपाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया था। पकड़े गए सभी 17 अभ्यर्थियों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की गई है। ये सभी डिवाइस नकल के लिए उपयोग की जानी थी।
इस मामले में पटेल नगर और डालनवाला कोतवाली में तीन अलग-अलग अभियोग दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस उन लोगों की भी जांच कर रही है, जिन्होंने इन अभ्यर्थियों को डिवाइस मुहैया कराई।
पटेल नगर थाने में पंजीकृत केस के अनुसार, 18 मई को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के पास से जूते में छुपाई गई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली, जबकि दूसरी पाली में सात अभ्यर्थी इसी तरह की संदिग्ध डिवाइस के साथ पकड़े गए। परीक्षा केंद्र अधीक्षक पंकज नौटियाल द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई।
पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।