
देहरादून। वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक, समाजसेवी और राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त डॉ. मुकुल शर्मा ने आज डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में आयोजित रक्तदान शिविर में अपना 99वां रक्तदान कर एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की।
डॉ. शर्मा ने महज 18 वर्ष की उम्र से नियमित रूप से हर तीन महीने में रक्तदान करना शुरू किया था और तब से यह सेवा कार्य लगातार जारी है। वे अब तक ना केवल अनगिनत बार स्वयं रक्तदान कर चुके हैं, बल्कि कई रक्तदान शिविरों का आयोजन भी कर चुके हैं।
डॉ. मुकुल शर्मा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग, सांख्य योग फाउंडेशन और पुनः आरंभ जैसी संस्थाओं के संस्थापक अध्यक्ष हैं, जो समाज सेवा और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।
आज के शिविर में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक से अमित चंद्रा जी उपस्थित रहे, साथ ही डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी सामध्या ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरव प्रदान किया।
डॉ. शर्मा का यह समर्पण समाज के लिए एक प्रेरणा है और यह संदेश देता है कि एक छोटा सा कदम भी कई ज़िंदगियों को रोशनी दे सकता है। उनका 100वां रक्तदान अब पूरे समाज के लिए प्रतीक्षा का विषय बन चुका है।