उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

मसूरी विधानसभा में सीवर और पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून l  मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही सीवर और पेयजल समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को एक अहम बैठक की। बैठक में पेयजल निगम और जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए मंत्री जोशी ने निर्देश दिया कि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं।

कैबिनेट मंत्री ने साफ कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल योजनाओं को दीर्घकालिक समाधान की दृष्टि से तैयार किया जाए और विभागीय समन्वय से कार्यों को प्रभावी रूप से पूरा किया जाए।

मंत्री जोशी ने किशन नगर वार्ड 12 की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सीवर और जल संकट का स्थायी समाधान निकाला जाए। उन्होंने जल्द से जल्द ठोस योजना बनाकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि मसूरी विधानसभा के तहत जाखन, दून विहार और आर्य नगर के लिए 962 लाख, शक्ति कॉलोनी के लिए 275 लाख, पथरियापीर और नीलकंठ विहार के लिए 1390 लाख तथा रविंद्रपुरी क्षेत्र के लिए 270 लाख रुपये की लागत से सीवर कार्य प्रस्तावित हैं। मंत्री ने इन कार्यों को शीघ्र शुरू कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके।

इस बैठक में पार्षद नंदनी शर्मा, पेयजल निगम के मुख्य अभियंता अनुपम रतन, अधीक्षण अभियंता मिशा सिन्हा, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह सहित कई अधिकारी और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

सरकार की ओर से इस तरह की सक्रियता स्थानीय लोगों के लिए राहत की उम्मीद लेकर आई है। अब देखना होगा कि धरातल पर इन योजनाओं का क्रियान्वयन कितनी तेज़ी और पारदर्शिता के साथ होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button