उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंड में सरकार अलर्ट: कोविड लक्षण वाले सभी मरीजों की जांच अनिवार्य, दिशा-निर्देश जारी

स्वास्थ्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

देहरादून। देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमित मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। प्रदेश में कोविड लक्षण दिखाने वाले सभी मरीजों की रैपिड और आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सोमवार को सचिवालय में कोविड प्रबंधन को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और जरूरी निर्देश जारी किए।

स्वास्थ्य सचिव ने प्रदेश के सभी कोविड जांच केंद्रों पर पर्याप्त रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को पूरी तरह तैयार रखा जाए।

स्वास्थ्य सचिव ने दिए यह निर्देश:

  • कोविड लक्षण वाले सभी मरीजों की अनिवार्य जांच हो।

  • सभी जिलों के कोविड जांच केंद्रों में किटों की पर्याप्त आपूर्ति हो।

  • अस्पतालों में आवश्यक दवाओं, ऑक्सीजन सप्लाई और बेड की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

  • स्वास्थ्य कर्मियों को तत्परता से तैनात रखा जाए।

  • आमजन को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया जाए।

इस अहम बैठक में महानिदेशक चिकित्सा डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, सहायक निदेशक डॉ. पंकज सिंह, सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज शर्मा और दून मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. आर.एस. बिष्ट सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button