मियांवाला सहकारी समिति में मनाया गया पर्यावरण दिवस, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत किया गया वृक्षारोपण
निबंधक सहकारिता ने दिए समिति की आय बढ़ाने के निर्देश, 40 प्रकार के बिजनेस मॉडल अपनाने की सलानिबंधक सहकारिता ने दिए समिति की आय बढ़ाने के निर्देश, 40 प्रकार के बिजनेस मॉडल अपनाने की सलाह

देहरादून : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मियांवाला सहकारी समिति परिसर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर सचिव एवं निबंधक सहकारिता सोनिका के नेतृत्व में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत 30 पौधों का रोपण किया गया और प्लास्टिक उन्मूलन का संकल्प लिया गया।
अशोक का वृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
वृक्षारोपण कार्यक्रम में निबंधक महोदय द्वारा अशोक का वृक्ष लगाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के कुल 30 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें स्थानीय जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए चयनित पौधों को प्राथमिकता दी गई।
समिति की गतिविधियों का व्यापक निरीक्षण
कार्यक्रम के पश्चात निबंधक महोदय द्वारा मियांवाला एमपैक्स का निरीक्षण किया गया और कार्यरत कार्मिकों का ब्योरा तलब किया गया।
समिति में संचालित विभिन्न सेवाओं की जानकारी ली गई:
जन औषधि केंद्र की गतिविधियों की समीक्षा जन सुविधा केंद्र के कार्यक्रमों की जानकारी,प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के क्रियाकलापों का अवलोकन, परिसर में स्थित मिनी बैंक का निरीक्षण|
फर्टिलाइजर स्टॉक की जांच, यूरिया की कमी न होने के निर्देश
निबंधक महोदय द्वारा समिति के फर्टिलाइजर गोदाम का निरीक्षण कर यूरिया, एनपीके, डीएपी का स्टॉक की जानकारी ली गई। उन्होंने समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं होनी चाहिए और स्टॉक पूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाए।
समिति की आय बढ़ाने के लिए बिजनेस प्लान विकसित करने के निर्देश
निबंधक महोदय द्वारा समिति की आय बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को बिजनेस प्लान डेवलप करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में **40 प्रकार के विभिन्न बिजनेस** किए जा सकते हैं। समिति की सुविधा के अनुसार कोई भी बिजनेस मॉडल जिससे समिति की आय में वृद्धि हो सके, उस पर काम किया जाए।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर पर निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित रहे:
– अपर निबंधक ईरा उप्रेती
– संयुक्त निबंधक मंगला त्रिपाठी
– जिला सहायक निबंधक राजेश चौहान
– अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी
सहकारी समितियों के विकास पर जोर
इस कार्यक्रम के माध्यम से सहकारी समितियों के बहुआयामी विकास और पर्यावरण संरक्षण दोनों पर समान जोर दिया गया। निबंधक महोदय ने स्पष्ट किया कि सहकारी समितियां न केवल किसानों की सेवा करें बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाएं।