दिल दहला देने वाली वारदात: हरिद्वार में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर फांसी लगाकर दी जान

हरिद्वार : कनखल थाना क्षेत्र की वसंत कुंज कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतकों की पहचान ऋषि और वर्षा के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दोहरे हत्याकांड से कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त है।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि यह घटना संभवतः सोमवार देर रात की है। प्राथमिक जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है और परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ जारी है। “इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं। पारिवारिक तनाव को समय रहते संवाद से हल करना आवश्यक है,” – पुलिस अधिकारी