पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी के DM डॉ. आशीष चौहान की पदोन्नति, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण व खेल विभाग की मिली जिम्मेदारी

पौड़ी गढ़वाल – जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान (आईएएस बैच-2012) को उत्तराखंड सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पदोन्नति देते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें मुख्य कार्याधिकारी अधिकारी, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) तथा निदेशक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

विदाई समारोह का आयोजन

डॉ. चौहान के स्थानांतरण पर जिला कार्यालय सभागार में भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मुख्य विकास अधिकारी की टिप्पणी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा, “डॉ. चौहान ने अपने कार्यकाल में जनपद में विकास की रफ्तार को नई दिशा दी है। वे एक जमीन से जुड़े हुए अधिकारी हैं, जिन्होंने आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया है।”उन्होंने आगे कहा, “उनका प्रशासनिक दृष्टिकोण प्रेरणाप्रद है। हमें उनके कार्यों से सीख लेकर उसी समर्पण भाव से जनता की सेवा करनी चाहिए।”

जिलाधिकारी का भावुक संबोधन

विदाई के अवसर पर भावुक होते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा, “पौड़ी जनपद मेरे लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा है। यहां के लोगों ने जो स्नेह और सहयोग दिया, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। प्रशासनिक जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ मुझे जन सहभागिता का जो अनुभव यहां मिला, वह बेहद मूल्यवान है।”

विभागीय सहयोग की सराहना

डॉ. चौहान ने अधिकारियों की टीम की भी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद के विकास में सभी विभागीय अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही है। उन्होंने कहा, “सरकारी तंत्र की कार्यकुशलता तब ही निखरती है जब उसे जनसमर्थन और विभागीय सहयोग प्राप्त होता है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ये दोनों बातें पौड़ी में प्राप्त हुईं।”

अधिकारियों द्वारा प्रशंसा

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी डॉ. चौहान के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डॉ. चौहान ने न केवल कार्यालयी कार्यों में तत्परता दिखाई है, बल्कि मैदान में उतरकर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम भी किया है।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

विदाई समारोह में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया:

  • डीएफओ गढ़वाल – स्वप्निल अनिरुद्ध
  • अपर जिलाधिकारी – अनिल सिंह गर्ब्याल
  • संयुक्त मजिस्ट्रेट – दीपक रामचंद्र सेट
  • जिला विकास अधिकारी – मनविंदर कौर
  • मुख्य कृषि अधिकारी – विकेश कुमार यादव
  • मुख्य पशु चिकित्साधिकारी – डॉ. विशाल शर्मा
  • मुख्य शिक्षाधिकारी – नागेंद्र बर्तवाल
  • अर्थ एवं संख्याधिकारी – राम सलोने

इसके अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम संचालन

कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला सूचना अधिकारी योगेश पोखरियाल द्वारा किया गया।डॉ. आशीष चौहान के नए पदों पर जनपद के लोगों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की जा रही हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button