उत्तराखंड

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: बदरीनाथ, केदारनाथ और नृसिंह मंदिर परिसर में भव्य योग आयोजन, देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने लिया भाग

जोशीमठ: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम को साकार करते हुए शुक्रवार सुबह बदरीनाथ, केदारनाथ और नृसिंह मंदिर परिसर में आयुष विभाग और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सहयोग से भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बदरीनाथ धाम में मुख्य कार्यक्रम सिंह द्वार परिसर में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री, आयुष विभाग के चिकित्सक, बीकेटीसी के कर्मचारी, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, नगर पंचायत अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और अध्यापक उपस्थित रहे। योगगुरु नरेंद्र सिंह कोठा बड़वाल ने योग अभ्यास करवाया, जबकि संचालन डॉ. त्रिलोक सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने किया।

विशिष्ट अतिथि किशोर पंवार और बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित अन्य अधिकारियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण ने सभी को शुभकामनाएं दीं।बदरीनाथ धाम के समीप गजकोटी और देश के पहले गांव माणा में भी योग अभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

केदारनाथ में भी आयोजन

केदारनाथ धाम में आयुष विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा योग सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुजारी बागेश लिंग ने कार्यक्रम की शुरुआत की। योगगुरु अरविंद शुक्ला और सर्वेश तिवारी ने प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया। डॉ. शुप्रभ दास, डॉ. प्रमोद शुक्ला, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, यदुवीर पुष्पवान, राजकुमार तिवारी सहित कई लोग शामिल रहे।

ज्योतिर्मठ में उमंग से योग दिवस

ज्योतिर्मठ स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में भी योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश्वरी शाह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, प्रबंधक भूपेंद्र राणा सहित अनेक श्रद्धालु, पुजारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र और शिक्षक योग सत्र में शामिल हुए।

कार्यक्रम में वृक्षासन, ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, शवासन सहित विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही प्राणायाम और ध्यान के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button